Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

 यदि आपके मन में भी ये विचार बार बार आता है कि ” Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye “, “ Mobile Se Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye “, “ बिना निवेश के  ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए  ”  तो अब आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाये, क्योकि इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते पढ़ते आपके सारे सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे। 

आज के दौर में इंटरनेट का उपयोग न केवल मनोरंजन के लिए होता है, बल्कि इससे लोग ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं। विशेषकर, मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका आजकल बहुत लोकप्रिय हो गया है। यहाँ आज इस आर्टिकल में हम इस विषय पर बात करेंगे, और जानेंगे कि मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

 

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उन तरीकों के बारे में बताने वाली हूँ। जिनकी मदद से आप लोग अपने मोबाइल से हजारों से लेकर 2-3 लाख रुपए थोड़ी सी महनत करके महीने के कमा सकते हो, इस बात का प्रूफ भी आपको आर्टिकल में नीचे मिलेगा।

Youtube पर भी आपको ऐसी बहुत videos मिल जायेगी, जहाँ गावँ में बैठे बच्चे, महिलायें भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा रहे हैं। आज के टाइम में आप घर बैठे ही मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन काम को ऐसे दिखाया जाता है, जैसे ऑनलाइन पैसे कमाना चुटकियों का काम है। तो ऐसा बिल्कुल नहीं है साथियों।  जिस तरह हरेक काम में कड़ी महनत के बाद ही सफलता मिलती है, उसी तरह ऑनलाइन काम को भी खड़ा करने में कड़ी महनत करनी पड़ती है। अगर आप ये सोच कर आर्टिकल पढ़ रहे है, कि महनत बिना ही काम चल जायेगा तो आप बिल्कुल गलत हैं।

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास ज्यादा अनुभव और पढ़ाई-लिखाई नहीं भी है, तब भी आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके हैं। यहाँ तक कि एक रुपए पैसा लगाना भी जरुरी नहीं है।

तो चलिए बिना देर किये ” Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye ” के फ्री, आसान और सबसे अच्छे कुछ बेहतरीन  तरीकों के बारे में जानेंगे।

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये | Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

आज के समय में स्मार्टफोन सभी के पास है। परन्तु उस फ़ोन को उपयोग करने का तरीका सबका अलग अलग है। जैसे कुछ लोग केवल रील्स, वीडियो देख कर अपना समय व्यर्थ जाया कर रहे हैं, कुछ लोग यूट्यूब की मदद से नई नई skill सीख रहे है। ये skills ही आगे मोबाइल से पैसे कमाने में काम आने वाली हैं। और इन skills की मदद से ही ऑनलाइन पैसा कमाया जायेगा।

Mobile से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं?

Mobile से पैसा कमाने के लिए आपके निम्नलिखित जरूरी चीजें का होना बहुत जरूरी हैं।

  • मोबाइल से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिये, क्योंकि आप उसकी मदद से ही पैसे कमाने वाले हैं।
  • आपके पास High Speed Internet Connection या Plan होना जरूरी है।सही इंटरनेट कनेक्शन न होने की वजह से काम सही तरीके से नहीं हो पायेगा।
  • Payment Receive करने के लिए पास Bank Details , जैसे: Account Number, PhonePe, UPI ID आदि होना चाहिए।
  • Identity के लिए कोई ID जैसे Aadhaar Card/ Pan Card/ Voter ID etc होना चाहिए।
  • मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे जरूरी चीज ” धैर्य ” होना चाहिये, जो बहुत जरूरी हैं।

Important Point : यदि आप 18 वर्ष से कम हैं और आपके पास Pan Card नहीं है, तो आप अपनी फैमिली के किसी सदस्य का पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mobile से पैसे कैसे कमायें ?

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?

#1 Blogging के द्वारा मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमायें ?

Blogging, ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। Blogging शरू करने और पैसा आने के बीच थोड़ा टाइम जरूर लगता है, परन्तु ब्लॉग्गिंग में महारत हासिल करने के बाद आप कितना भी पैसा कमा सकते हैं।  Blogging के द्वारा मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं। ये एक लॉन्ग टर्म प्लान है। पहली बार में कम से कम 3 – 5 महीने में आपको थोड़ा थोड़ा रिजल्ट देखने को मिलता है। एक बार जब आप ब्लॉग्गिंग करते करते इसके मास्टर बन जायेगें, तब आपको कोई रोक नहीं पायेगा और कई और रस्ते अपने आप बन जायेगे पैसा कमाने के।

Mobile से Blogging करना लैपटॉप या कंप्यूटर पर ब्लॉग्गिंग करने से थोड़ा मुश्किल होता है, परन्तु voice  टाइपिंग की मदद से आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है। ऐसे बहुत लोग है, जो मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके महीने का 1 लाख से 2.5 लाख तक आसानी से कमा रहे हैं।

बहुत से ब्लॉगर है जो मोबाइल से ही ब्लॉग्गिंग करते हैं। मोबाइल से फिदा ये है, कि आप कही भी मोबाइल से काम क्र सकते हैं।

#2 — YouTube के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमायें ?

YouTube मोबाइल से पैसा कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। आज यूट्यूब को कोन नहीं जानता। यूट्यूब सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म हैं। वीडियोस के लिए सबसे बड़ा सर्च इंजिन यूट्यूब है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना एक यूट्यूब चैनल होना चहिये। तो सबसे पहले  आपको मोबाइल से एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। यूट्यूब चैनल बनाने के बाद यूट्यूब से मोबाइल की हेल्प से पैसा कमाने के बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर आप अपने पसंद के टॉपिक से रिलेटेड शार्ट वीडियो या लॉन्ग वीडियो अपलोड करके चैनल को जो करेंगे। ध्यान ये रखना है कि वीडियो हाई क्वालिटी कंटेंट का होना चाहिए और आपके काम करने मई कन्सिस्टेन्सी होनी चाहिए। कन्सिस्टेन्सी का मतलब ये है कि वीडियो अपलोड लगातार होनी चाहिए, जिस कारण चैनल पर व्यूअर का कनेक्शन बना रहेगा और क्वालिटी कंटेंट होने की वजह से आपका सब्सक्राइबर बढ़ता जायेगा।

चैनल से पैसे कमाने का क्राइटेरिया :

  1. सब्सक्राइबर्स : यूट्यूब के मॉनेटाइजेशन के लिए, आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  2. वॉचटाइम : आपके चैनल पर कम से कम 4000 घंटे का वॉचटाइम होना चाहिए, अंतिम 12 महीनों में।
  3. आपको YouTube की Content Policy और Copyright Policy को भी Follow करना पड़ेगा।

लगभग ऐसे बहुत छोटे और बड़े YouTuber हैं। जिन्होने अपने YouTube करियर की शुरूआत अपने मोबाइल से ही की थी। आप भी मोबाइल की मदद से एक YouTuber बन सकते हैं, और जब आपको इसमें सफलता मिल जाये तब आप अपने लिए कैमरा, Mic आदि सारी चीजें खरीद सकते हैं।

एक यूट्यूबर आज के समय में कितना पैसा कमाता है, यह तो सब जानते हैं, हर काम छोटे से ही शुरू होता है, काम करते करते, महनत, लगन और धर्य से हर काम एक दिन अपनी उचाईयों पर पहुंच जाता है। इसलिए आप भी आज से ही अपने मोबाइल से YouTube पर काम करना शुरू कर दें। काम को बिल्कुल भी टाले नहीं, सही समय का इंतजार बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि सही समय आता नहीं है उसे लाना पड़ता है, और एक बार जब आप कुछ सही करने लगते हैं, तो उसके बाद धीरे-धीरे सब सही होने लगता है।

Important Point : यदि आप YouTube से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से सीखना चाहते हैं, तो ” YouTube से पैसे कैसे कमायें ” आर्टिकल को जरूर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में चैनल बनाने से लेकर चैनल ग्रो करना और पैसे कमाने की सारी स्ट्रैटिजी विस्तार से बताई गयी है।

अवश्य पढ़े :

YouTube से पैसे कैसे कमायें :

#3 — Affiliate Marketing के द्वारा Mobile से पैसे कैसे कमायें ?

आप मोबाइल से Affiliate Marketing करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने Topic से संबंधित किसी Affiliate Program को Join करना होगा और उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को Promote करना चाहते हैं। उसके Affiliate Link को अपने सोशल मीडिया एकाउंट, ब्लॉग, YouTube Channel आदि में Add करें।

जब आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ रहे है, तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि एक बार जब आप महनत करके अपना कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ग्रो कर लेते हैं, तो आपके पास मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमायें के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं। अब आपको वो तरिके पता होने चाहिए जिनकी मदद से आपकी कमाई शुरू होगी।

अवश्य पढ़े :

घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Ghar Baithe Mobile Se Paise Kaise Kmaye

इसके बाद जब भी युजर आपके उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को Buy करेगा, तो उसका निश्चित Affiliate कमीशन आपको ही मिलेगा। अभी के समय में Click Bank सबसे ज्यादा कमीशन देना वाला Affiliate Program है। इस पर एक सफल सेल होने पर 200% तक का भी कमीशन मिलता है।

#4 — Facebook के द्वारा Mobile से पैसे कैसे कमायें ?

Facebook दुनिया के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले Social Media Platform में से एक है। जिस तरह आपने यूट्यूब से पैसे कैसे कमायें आर्टिकल में सीखा है कि यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए हमें पहले यूट्यूब अकाउंट बनाना होता है फिर कंटेंट अपलोड करते हुए चैनल को ग्रो करते हैं। चैनल ग्रो होने के बाद हमारे पास पैसे कमाने के अलग अलग रास्ते खुल जाते हैं।

ठीक इसी तरह  सबसे पहले अपना Mobile से Facebook Account बनाना है। उसके बाद आपके क्या क्या steps होने चाहिए Facebook को ग्रो करने के।

 Facebook से आप कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल Facebook Se Paise Kaise Kamaye जरूर पढ़े।

दोस्तों आर्टिकल केवल पढ़ने से काम नहीं चलेगा, आपको काम करना भी शुरू करना है। क्योकि आप जितना जल्दी शुरुआत करेंगे उतना ही अपनी मंजिल के नजदीक हो जायेंगें।आपको एक Action Mindset की तरह काम करना है। Action Mindset सोचता कम है, काम ज्यादा करता है।

अवश्य पढ़े :

Action Mindset

#5 — Content Writing के द्वारा Mobile से पैसे कैसे कमायें ?

यदि आप अपने विचारों को एक लेख के द्वारा प्रस्तुत कर सकते है, तो आप कंटेंट राइटर बनके भी पैसा कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि मोबाइल के द्वारा भी कंटेंट राइटिंग की जाती है।

कंटेंट राइटिंग स्किल को प्रैक्टिस की मदद से इम्प्रूव किया जा सकता है, तो घबराने की कोई बात नहीं है, आप कंटेंट राइटर बन कर पैसे कमा सकते हैं।

निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें :

आपको अपनी रिसर्च क्षमता को मजबूत करना होगा। जो विषय आप लिखना हैं, उसके बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

कंटेंट राइटिंग में रचनात्मकता का अहम रोल होता है। आपको नए और रोचक आइडियाओं को तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए।

कंटेंट राइटिंग में अनुभव का महत्वपूर्ण स्थान है। आपको अपने क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

कंटेंट को संगठित और अनुकूलित तरीके से पेश करने की क्षमता आवश्यक है।

आपको अपने लेखन के माध्यम से अपने लक्ष्य और उपभोक्ताओं की भावनाओं को समझने की क्षमता होनी चाहिए।

कंटेंट राइटिंग में माहिर होने के लिए नियमित अभ्यास और सुधार अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेखन कौशल को समझने के लिए प्रैक्टिस करें और समय-समय पर अपने काम की समीक्षा करें।

इन सभी चरणों का पालन करके आप कंटेंट राइटर बन सकते हैं। आगे बढ़ने के लिए आप ब्लॉग्स, सोशल मीडिया, वेबसाइट, विज्ञापन, आर्टिकल्स, आदि के लिए कंटेंट लिख सकते हैं और घर बैठे कमा सकते हैं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। 

अवश्य पढ़े :

Online Paise Kaise Kamaye Bina Investment Ke

Conclusion :

दोस्तों, आशा करती हूँ आपको मेरा ये आर्टिकल ” Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye “ जरुर पसंद आया होगा। आशा करती हूँ आपको Mobile से पैसे कमाने के तरीकों से सम्बंधित कुछ जानकारी जरूर मिली होगी। मैं इसी post में आगे ऐसे बहुत सारे आसान तरीको के बारे में update करती रहूँगी, जिससे आप आसानी से Online Mobile से पैसे कमा सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye कैसा लगा, comment लिखकर जरूर बताएं ताकि मुझे भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

धन्यवाद 

Leave a Comment