Dry Skin Face Pack For Glowing Skin

रूखी त्वचा को कैसे बनाये चमकदार | Homemade Dry Skin Face Pack For Glowing Skin

आपकी त्वचा भी अगर रोज तेज धुप और प्रदूशण से बेजान और रूखी पड़ गयी है। तो आपके लिए लाये है कुछ खास , असरदार Home Made Dry Skin Face Pack For Glowing Skin

One Month Challenge Routine : हफ़्ते में तीन बार अवश्य करें 

Home Made Scrub for Dry And Dull Skin

1 . शुगर स्क्रब :

  • एक छोटे बोल में, 1 चमच शक्कर लें.
  • इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और जैतून/नारियल का तेल मिलाएं.
  • इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मसाज करें और फिर गुनगुने या सादे पानी से धो लें.

2 . फ्रूट स्क्रब :

  • 1 छोटे बोल में, 2 बड़े चमच चीकू का पेस्ट लें.
  • इसमें थोड़ा सा 2 – 3 बुँदे जैतून/नारियल का तेल मिलाएं.
  • इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मसाज करें और फिर गुनगुने या सादे पानी से धो लें.

 

3 . दाल का स्क्रब :

  • 1 छोटे बोल में, 2 बड़े चमच लाल मसूर दाल का पाउडर लें.
  • इसमें थोड़ा सा 2 – 3 बुँदे जैतून/नारियल का तेल मिलाएं.
  • 4 – 5 बुँदे नींबू का रस लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मसाज करें और फिर गुनगुने या सादे पानी से धो लें.

Home Made Dry Skin Face Pack For Glowing Skin :

Very Effective तुलसी फेस पैक :

सामग्री :

  • 1 बड़ा चम्मच तुलसी के पतों का पेस्ट
  • 1/2 बड़ा चम्मच पोदीने के पतों का पेस्ट
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 1/2 बड़ा चम्मच शहद

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 2 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 20 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 20 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

 

Very Effective एलोवेरा फेस पैक :

सामग्री :

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल ( हो सके तो फ्रेश एलोवेरा इस्तमाल करें )
  • 1 बड़ा चमच लाल मसूर दाल का पाउडर
  • 4 – 5 बुँदे नींबू का रस

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 2 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 20 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 20 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स से भरपूर एलोवेरा त्वचा को नम बनाये रखने क साथ साथ स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है।

Aleo Vera

Important Step After Face Pack :

सर्दियों में :

  • एलोवेरा जेल में 4 – 5 बुँदे नारियल तेल की मिला कर चेहरे, गर्दन पर लगाए और छोड़ दें।

गर्मियों में :

  • एलोवेरा जेल में 2 बुँदे नारियल तेल की मिला कर चेहरे, गर्दन पर लगाए और छोड़ दें।

रात को सोने से पहले का रुटीन :

  • 2 – 3 चम्मच दूध लें , आधे नीबू ( जिसका रस निकाल दिया गया हो ) को दूध में डिप करें और circular मोशन में मसाज करें।  10 मिनट छोड़ दें और बाद में सादे या कुनकुने पानी से चेहरा धो लें।

तुलसी एक गुणकारी औषधीय पौधा है। तुलसी त्वचा के लिए आश्चर्यजनक लाभ प्रदान करती है। इसमें अंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को प्रदूषण और सूर्य की हानि कारक किरणों से बचाते हैं। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होने से त्वचा को बैक्टीरिया और फंगस से सुरक्षित रखती है। इसका नियमित उपयोग त्वचा को स्वस्थ, चमकीली, और युवा बनाए रखने में मदद करता है।

Must Read :

रूखी व बेजान त्वचा के लिए घर पर बनाये फेस पैक :

Important Note :

बाहर से स्किन की देखभाल के साथ साथ आपको अंदर से भी अपनी Healthy And Glowing Skin Diet Plan को अपनाना होगा।

Diet Plan For Healthy And Glowing Skin

डिस्क्लेमर- उपरोक्त लेख में लिखे किसी भी फेस पैक को अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

 

Leave a Comment