सर्दियों के आते ही एक नया चैलेंज भी सामने आता है, कि अब स्किन को कैसे मैंटेन किया जाये। सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग त्वचा की ड्राई नैस से परेशान रहते है। सर्दियों में, धूप में बठने की वजह से त्वचा लाल होकर काली पड़ जाती है। सर्दियों में स्किन को तरोताजा रखने के लिए खास देखभाल की जरुरत पड़ती है। इस आर्टिकल में Best Homemade Face Pack For Glowing Skin In Winter कैसे बनायेंगे, और सर्दियों में उन्हें इस्तमाल करने का सही तरीका क्या है।
5 Best Homemade Face Pack For Glowing Skin In Winter | सर्दियों में पायें चमकती दमकती त्वचा
1 . बेसन ,टमाटर से बना फेस पैक :
सामग्री :
2 बड़ा चमच्च बेसन
2 बड़ा चमच्च टमाटर पेस्ट
1/2 चमच्च शहद
8 -10 बूँदे बादाम/जैतून तेल
- एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
- स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 5 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा कर रखें।
- 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।
- चेहरा सुखाने के लिए सॉफ्ट टॉवल का यूज करें।
टिप्स :
फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।
चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।
2 . बेसन ,दही से बना फेस पैक :
सामग्री :
2 बड़ा चमच्च बेसन
2 बड़ा चमच्च दही
1/2 चमच्च शहद
1 चुटकी हल्दी
8 -10 बूँदे बादाम/जैतून तेल
- एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
- स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 5 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा कर रखें।
- 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।
- चेहरा सुखाने के लिए सॉफ्ट टॉवल का यूज करें।
टिप्स :
फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।
चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।
Must Read :
Besan Face Pack For Glowing Skin :
Natural Face Pack For Glowing Skin :
3 . लाल मसूर दाल, दही से बना फेस पैक :
सामग्री :
2 बड़ा चमच्च लाल मसूर दाल पाउडर
2 बड़ा चमच्च दही
1/2 चमच्च शहद
8 -10 बूँदे बादाम/जैतून तेल
- एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
- स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 5 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा कर रखें।
- 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।
- चेहरा सुखाने के लिए सॉफ्ट टॉवल का यूज करें।
टिप्स :
फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।
चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।
4 . चावल का आटा और दही से बना फेस पैक :
सामग्री :
2 बड़ा चमच्च चावल का आटा
1 बड़ा चमच्च दही
1 बड़ा चमच्च टमाटर पेस्ट
8 -10 बूँदे बादाम/जैतून तेल
- एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
- स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 5 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा कर रखें।
- 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।
- चेहरा सुखाने के लिए सॉफ्ट टॉवल का यूज करें।
टिप्स :
फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।
चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।
5 . बेसन,संतरा से बना फेस पैक :
सामग्री :
1 बड़ा चमच्च बेसन
2 बड़ा चमच्च संतरे के छिलके का पेस्ट
8 -10 बूँदे बादाम/जैतून तेल
1/2 चमच्च शहद
- एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
- स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 5 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा कर रखें।
- 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।
- चेहरा सुखाने के लिए सॉफ्ट टॉवल का यूज करें।
टिप्स :
फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।
चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।
Tips And Tricks To Get Glowing, Healthy Skin In Winters
सर्दियों में त्वचा का खास ध्यान रखना चहिये। सर्दियों में त्वचा रूखी, और डल नजर आने लगती है, तो रोज रात को लगायें ये चीजें, नजर आएगी त्वचा जवाँ और खिली खिली ।
1 . गुलाबजल और ग्लिसरीन
3 : 1 के ratio में गुलाबजल और ग्लिसरीन को लेना है , जैसे 3 part गुलाबजल और 1 part ग्लिसरीन लें, और एक छोटी बोतल में अच्छे से मिक्स करके रखें। इसका ratio आप अपने अनुसार चेंज भी कर सकते है।
इस mixture को रोज रात में सोने से पहले अच्छी तरह चेहरे , हातो और पैरो पर लगायें।
2 . बादाम तेल
4 – 5 बूँदे बादाम तेल , 2 बूँदे नीँबू का रस – मिला कर मिश्रण से रात में चेहरे पर 2 min मसाज करें और लगा कर छोड़ दें।
3 . सर्दियों में नहाने के लिए बहुत तेज गर्म पानी का उपयोग न करें।
4 . Healthy डाइट लें।
5 . सही मात्रा में पानी पिये, ताकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे।
6 . बहुत ज्यादा तेज धूप में न बैठें।
7 . डेली डाइट में सीजनल फ्रूट्स का सेवन करें।
8 . दिन में गुलाबजल , ग्लिसरीन का मिश्रण इस्तमाल करें।
9 . गुलाबजल , ग्लिसरीन का मिश्रण दिन भर बॉडी में नमी बनाये रखता है।
10 . चाय , काफ़ी का इस्तमाल कम करें।
Must Read :
Dry Skin Face Pack For Glowing Skin :
Dear Friends, यदि आप नहाते वक्त बॉडी वाश या सोप की जगह शेयर किये गए Homemade Face Pack For Glowing Skin In Winter का इस्तमाल करेंगे और गुलाबजल , ग्लिसरीन का मिश्रण या बादाम तेल मिश्रण का नियम से इस्तमाल करेंगे, तो सर्दियों में आने वाली स्किन प्रॉब्लम्स आप तक नहीं पहुंच पायेंगी।
OK दोस्तों आशा करती हूँ , आज के आर्टिकल से आप को जरूर फायदा पहुँचेगा।
Thank!
डिस्क्लेमर- उपरोक्त लेख में लिखे किसी भी फेस पैक को अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।