Best Face Pack For Glowing Skin

निखरी, चमकदार त्वचा पाने के लिए इस्तमाल करें | Best Face Pack For Glowing Skin

साफ और चमकती त्वचा खुद को तो सन्तुष्टि प्रदान करती ही है, साथ ही साथ आपके आस पास के सर्किल में भी आप की अलग पहचान बनाती है। आप से मिलने वाले लोग आसानी से आप को नहीं बुला पायेंगे। आपका चेहरा उन्हें बार बार  दिलाएगा।

निखरी निखरी त्वचा अपने आप ही आप की हैल्थ की कहानी कहती हैं। आपकी त्वचा बिन कहे ही सब कुछ कह जाती है, लोग आपकी तरफ खिचे बिना नहीं रह पाते है।

आज इस article में, मैं आपके लिए लायी हूँ Best Face Pack For Glowing Skin. Dear Friends आप चाहे कितने भी महंगे कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करें, लेकिन जो रिजल्ट आपको Homemade Face Pack जो बनाये जाते हैं हमारे किचन में मिलने वाली चीजों से, बहुत ही आसानी से बनाये जाने वाले Best Face Packs जिनके लिए हम इस्तमाल करेंगे, बहुत ही आसानी से मिलने वाली वो चीजें, जो हमारी किचन में हमेशा आसानी से मिलती होती हैं।

अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं, पार्लर जाकर लेडीज़ कितना कितना पैसा खर्च करतीं हैं। पर आप ही बताइये क्या सही में ये पार्लर का खर्चा आपको परेशान नहीं करता हैं, और कई बार तो ये केमिकल प्रोडक्ट्स हमारी स्किन के साथ रियेक्ट केर जाते हैं, जिनसे स्किन को काफी नुकसान पहुँचता है।

डिअर फ्रेंड्स आज एक नहीं बल्कि 10 Best Face Pack For Glowing Skin आप के साथ शेयर करने जा रही हूँ।

5 Best Face Pack For Glowing Skin

दही और चावल के आटे से बना फेस पैक:

सामग्री :

2 बड़े चम्मच दही

1 1/2 बड़ा चम्मच चावल का आटा ( बारीक आटा )

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 10 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 3 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

सावधानी :

चावल का आटा बारीक होना चाहिए, पेस्ट को 10 min रेस्ट के लिए जरूर रखें। इससे आपको एक बेस्ट और स्मूथ पेस्ट मिलेगा, जो चेहरे पर आसानी पूर्वक लगाया जा सकता हैं।

बेसन, शहद से बना फेस पैक:

सामग्री :

2 बड़े चम्मच बेसन

1 बड़ा चम्मच शहद

4 – 5 बुँदे नींबू का रस

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 5 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 3 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

 

मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेस पैक:

सामग्री :

2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी

2 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर

4 – 5 जैतून / नारियल तेल

पैक तैयार करने के लिए गुलाबजल

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 5 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से या फेस पैक ब्रश की सहायता से अच्छे से लगाए और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

बेसन, टमाटर, नींबू से बना फेस पैक:

सामग्री :

2 बड़े चम्मच टमाटर का पेस्ट ( टमाटर को ग्रेट केर लें )

1 1/2  बड़ा चम्मच बेसन

आधा नींबू का रस

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 5 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 3 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें , और पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा से बना फेस पैक:

सामग्री :

2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी

2 बड़े चम्मच एलोवेरा पेस्ट ( रेकमेंड फ्रेश एलोवेरा पेस्ट )

4 – 5 जैतून / नारियल तेल

पैक तैयार करने के लिए गुलाबजल

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 5 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से या फेस पैक ब्रश की सहायता से अच्छे से लगाए और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

टमाटर, एलोवेरा से बना फेस पैक:

सामग्री :

2 बड़े चम्मच टमाटर का पेस्ट ( टमाटर को ग्रेट कर लें )

2 बड़े चम्मच एलोवेरा पेस्ट ( रेकमेंड फ्रेश एलोवेरा पेस्ट )

1 1/2  बड़ा चम्मच बेसन

4 – 5 जैतून / नारियल तेल

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 5 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 3 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें , और पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

और जानकारी के लिए : Must Read

त्वचा की सही देखभाल के लिए महत्वपूर्ण कदम | Face Pack For Glowing Skin

Dry Skin Face Pack For Glowing Skin

डिस्क्लेमर- उपरोक्त लेख में लिखे किसी भी फेस पैक को अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

Leave a Comment