Natural Face Pack For Glowing Skin

त्वचा का निखार बिन कहे ही सब कुछ कह देता है। निखरी त्वचा सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। निखरी और स्वस्थ त्वचा आपके लाइफ स्टाइल को भी बता देती है।

 

Dear Friends , अगर सही तरह से कहा जाये तो, आपकी त्वचा आपके लाइफ स्टाइल का X – Ray है। मेरे आर्टिकल्स में मैंने आपके साथ अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग -अलग Natural Face Pack For Glowing Skin शेयर किये हैं , और साथ-साथ आप लोगो के साथ ये भी डिसकस किया है की , स्वस्थ , निखरी और ग्लोयिंग त्वचा पाने के लिए हमें और भी कई पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। जैसे healthy diet plan, daily excersice routine, yoga.

तो दोस्तों, आज हम कुछ ऐसे Natural Face Packs के बारे में बात करेंगे, जो आप बहुत ही आसानी से डेली अपनी किचन आइटम्स से  बना सकते है और जिनका रिजल्ट बड़े-बड़े expensive प्रोडक्ट्स को भी फेल कर देता है

5 Best Natural Face Pack For Glowing Skin

1. बेसन, नींबू, शहद से बना फेस पैक :

सामग्री :

2 बड़े चम्मच बेसन

1 चम्मच नींबू का रस

1/2 चम्मच शहद

1 चुटकी हल्दी

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए एक्स्ट्रा गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 10 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

टिप्स :

फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।

चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।

2 . बेसन, चोकर से बना फेस पैक :

सामग्री :

2 बड़े चम्मच बेसन

1 बड़ा चम्मच चोकर ( गेहूँ के आटे को छान कर चोकर निकाल लें )

1 चम्मच नींबू का रस

1/2 चम्मच शहद

1 चुटकी हल्दी

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए एक्स्ट्रा गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 10 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

टिप्स :

फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।

चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।

3 . लाल मसूर दाल से बना फेस पैक :

सामग्री :

2 बड़े चम्मच लाल मसूर पाउडर

1/2 चम्मच शहद

4 बड़े चम्मच दूध

1 चुटकी हल्दी

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए एक्स्ट्रा गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 10 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

टिप्स :

फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।

चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।

Read More:

Multani Mitti Face Pace for Glowing Skin:

Health Benefits of Papaya:

Benefits of Pineapple:

Weight Loss Tricks:

4 . बेसन, दूध से बना फेस पैक :

सामग्री :

2 बड़े चम्मच बेसन

2 चम्मच दूध

1/2 चम्मच शहद

1 चुटकी हल्दी

3 – 4 बूँदे नीँबू का रस

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए एक्स्ट्रा गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 10 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

टिप्स :

फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।

चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।

5 . लाल मसूर दाल और दही से बना फेस पैक :

सामग्री :

2 बड़े चम्मच बेसन

1 बड़ा चम्मच दही

1/2 चम्मच शहद

1 चुटकी हल्दी

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें, और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए एक्स्ट्रा गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • पेस्ट को 10 min ढक कर रख दें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाये, चेहरे और गर्दन पर लगाएं, और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

टिप्स :

फेस पैक इस्तमाल करने से पहले Natural Face Scrub का यूज़ करें।

चेहरा धोने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरा पोंछे और Natural Skin Tonner का इस्तमाल करें।

Meaning Of Affirmation In Hindi | जानिये चमत्कारी और जादुई वाक्य

10 Best Positive Affirmations in Hindi

THANKS !

Disclaimer: उपरोक्त लेख में लिखे किसी भी फेस पैक को अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

 

Leave a Comment