Coffee Face Pack For Glowing Skin

Hi, Beautiful Ladies, वही प्रॉब्लम तेज धूप में जाने की वजह से और फिर आज कल प्रदूषण के जो हालात है , कितना बच सकते है, कितनी भी कोशिश करें धूप और पर्दूषण के प्रकोप से पूरी तरह अपने आप को बचा पाना  मुश्किल है।

Coffee Face Pack For Glowing Skin सूर्य से निकलने वाली हानीकारक किरणो और प्रदुषण की ज़हरीली गैसों से आपकी त्वचा को बचाने के साथ साथ लाते है चहरे पर नई चमक , ट्राई करें और पाए जवां , निखरी त्वचा।

  • Coffee से बने हुए Face Pack जो धूप की टैनिंग और प्रदूषण से होने वाले Skin Damage को Recover करने में काफी हेल्प करते है।
  • धूप और पर्दूषण के प्रकोप से अपने आप को बकाये रखने के लिए जरुरी कदम उठाये, जैसे मुँह और हाथ – पाँव को अच्छी तरह ढक कर घर से बाहर निकले।
  • घर से निकलते वक्त छाते का प्रयोग करें।
  • घर पर बनाये गए Natural Products ( Coffee Face Pack For Glowing Skin ) का यूज़ करें।

आज , “Coffee Face Pack For Glowing Skin” आर्टिकल में कुछ Special Coffee Face Packs आपके साथ share करेंगे, और उनके इस्तमाल से क्या रिजल्ट रहेगा जानेंगे।

4 Best Coffee Face Pack For Glowing Skin | चेहरा चमकेगा ऐसे सब रह जाएंगे दंग

Best for Skin Exfoliation And Glow 

Coffee, Sugar और शहद से बना फेस पैक

सामग्री :

  • 1  बड़ा  चम्मच Coffee Powder
  • 1  बड़ा  चम्मच Sugar Powder / देसी खाण्ड
  • 1 1/2  चम्मच शहद

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 3 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

ये पैक डेड स्किन को साफ करने में बहुत ही इफेक्टिव है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार है। coffee और sugar ग्रेन्युल त्वचा से डेड स्किन को निकाल कर स्किन को नया जीवन देते है, शहद स्किन को अंदर तक nourish करके स्किन को नम और मुलायम बनाये रखता है।

Best For Dry Skin And Pigmentation :

कॉफी , एलोवेरा  से बना फेस पैक 

सामग्री :

  • 1  बड़ा  चम्मच Coffee Powder
  • 1  बड़ा  चम्मच एलोवेरा जैल
  • 4  – 5 बूँदे नारियल तेल
  • 4  – 5 बुँदे गुलाबजल

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 3 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

Best For Tanning:

कॉफी , एलोवेरा , शहद   से बना फेस पैक

सामग्री :

  • 1  बड़ा  चम्मच Coffee Powder
  • 1  बड़ा  चम्मच एलोवेरा जैल
  • 1 चम्मच शहद
  • 4 – 5 बुँदे गुलाबजल

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 3 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

Best For Patchy, Dull And Dry Skin :

कॉफी , तुलसी से बना फेस पैक

सामग्री :

  • 1  बड़ा  चम्मच Coffee Powder
  • 1  बड़ा  चम्मच तुलसी का पेस्ट
  • 1 चम्मच शहद
  • 4  – 5 बुँदे गुलाबजल

बनाने की विधि :

  • एक बाउल में सभी सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • स्मूद पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 3 मिनट चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथो से मसाज करें और 15 मिनट तक लगा कर रखें।
  • 15 मिनट बाद गुनगुने या सादे पानी से चेहरा धो लें।

Daily Skin Care Routine के लिए अवश्य पढ़े :

Face Pack For Glowing Skin :

कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स  (Skin Health) जैसे :

आवश्यक मात्रा में पानी जरूर पिए , इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।

अपनी डाइट में salad, fruits and dry fruits को अवश्य शामिल करें, Salad, Fruits and dry fruits मिनरल्स एंड नुट्रिएंट्स skin को healthy एंड Glowing बनाते हैं।

अपने सोने का pattern सही रखें , आवश्यक नींद अवश्य लें।

THANKS !

डिस्क्लेमर- उपरोक्त लेख में लिखे किसी भी फेस पैक को अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

 

 

 

 

 

Leave a Comment