Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube से आप सब भली भांति परिचित होंगे। Youtube आज के समय में सबकी जरूरत बना हुआ है। Youtube हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बना हुआ है। जवान हो, बूढ़ा हो या बच्चा सब की लाइफ में से किसी न किसी तरह शामिल है। Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ वीडियो कंटेंट उपलब्ध होता है। शिक्षा वीडियो, मनोरंजन वीडियो, जानकारी वीडियो आदि। जो भी जानकारी आप चाहे आपको यूट्यूब पर जरूर मिलेगी। हो सकता है,आपने कभी ध्यान भी न दिया हो, कि आप अपना कितना समय यूट्यूब पर यूँ ही व्यर्थ गवां देते है। आपने कभी सोचा है कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।

दोस्तों, यूट्यूब का सही उपयोग करके हम बहुत आगे जा सकते हैं। यूट्यूब से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में। सबसे बड़ी चीज Youtube Se Paise Kaise Kamaye और “Youtube से पैसे कैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट “, आप जरूर जानना चाहेंगे “बिना इन्वेस्टमेंट यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ” जाते हैं।

बिना इन्वेस्टमेंट यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। 

चलिए, तो अब हम मैन पॉइंट पर आते हैं, कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं, हमें स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ना है, और Youtube Par Paise Kaise Kamaye सीखना है।

आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है जानना चाहते है तो, ऑनलाइन पैसा कमाने के दो सबसे बेहतरीन और फेमस तरीके हैं, पहला Blogging और दूसरा Youtube। यदि आपको Blogging नहीं आती है, या आती भी है, तब भी आप YouTube Channel बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Youtube पर पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें, जैसे —

Internet Connection :  Internet connection के बिना आपका Youtube पर काम करना possible नहीं है।

Computer, Laptop या Smartphone : आपके पास एक computer, laptop या smartphone होना बहुत जरुरी है। ये चीजे बहुत आवश्यक हैं, यूट्यूब पर काम करने के लिए।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें —

#1 — YouTube चैनल कैसे बनायें ?

Youtube Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube Channel बनाना होगा। जिसे आप अपनी Gmail ID की मदद से बताये गए Steps को फॉलो करके आसानी से बना सकते हैं।

YouTube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye  पूरी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करनी होगी। YouTube Channel बनाने के लिए आपको एक गूगल अकाउंट की आवश्यकता होगी।

Google Account यानि आपकी Gmail ID, क्योंकि गूगल अकाउंट यानी कि जीमेल आईडी की मदद से आप गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली सारी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

यदि आपका Google Account बना हुआ है, तो बिल्कुल सही है, अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो आप एक नया गूगल अकाउंट बनाएं।

यदि आपके पास गूगल अकाउंट है, तो आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें और अपना यूट्यूब चैनल बनायें।

  • अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल फोन में YouTube को Open करें और Sign In बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और Create Channel के Option पर क्लिक करें।
  • अब आपसे चैनल बनाने के लिए पूछा जाएगा, जिसमें आपको अपने चैनल का नाम select करने की आवश्यकता होगी।
  • जिसमें आप चाहें तो YouTube के द्वारा Suggest किए गए और आपके गूगल अकाउंट पर आधारित नाम को select कर सकते हैं।
  • या फिर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए Custom Name select कर सकते हैं।
  • अब आपको YouTube की Search & Watch नियमों पर सही का निशान लगाकर यूट्यूब चैनल Create करना है।

अवश्य पढ़े :

Apna youtube Channel Kaise Banaye :

Congratulation आपका Youtube Channel रेडी है, अब आपको अपने चैनल को Optimised करना हैं। जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें

यूट्यूब चैनल पर Profile Image लगाये।

यूट्यूब चैनल पर Description लिखें।

यूट्यूब चैनल पर Social Media Links कनेक्ट करें।

यूट्यूब चैनल बनाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:

  • अपना YouTube चैनल Set-Up करते वक्त Tags को अपने चैनल में अवश्य जोड़ें। इससे लोगों को आपका चैनल ढूंढने में आसानी होगी।
  • यह काम आप अपने चैनल की Advanced Settings में जाकर पूरा कर सकते हैं।
  • अपने चैनल का नाम छोटा रखें, इससे लोगों को आपका चैनल याद रखने में आसानी होगी।

Important point :

Youtube channel का Set-Up  करते वक्त Advance Setting में Tags को जरूर अपडेट करें।

सही टैग्स अपडेट करने से चैनल सर्च में जल्दी आता है।

#2 — Youtube पर Videos Upload करना शुरू करें।

First Step में आपका चैनल बन कर तैयार हो चुका है। आपने सब सेट-अप भी कर लिया है, तो अब बारी आती है Youtube Channel पर कंटेंट अपलोड की।

जैसा की आप जानते हैं, कि यूट्यूब पर वीडियो फॉर्मेट में ही कंटेंट अपलोड किया जाता है। तो आपको वीडियो बनाने की तैयारी करनी होगी।

वीडियो बनाने से पहले आपको डिसाइड करना होगा, की आप किस तरह का चैनल बनाना चाहते हैं।

अपने चैनल पर अपने मन पसंद टॉपिक से रिलेटेड वीडियो को अपलोड करें, जिससे आप ज्यादा और अच्छा कंटेंट तैयार कर सकें। कंटेंट यदि अच्छा होगा, और आप रेगुलर काम करेंगे, तो कमाई करने में आसानी रहेगी ।

Best YouTube Channel Ideas :

  1. Unboxing Channels
  2. Tech & Gadgets Review
  3. Business & Marketing
  4. Health & Fitness Tips
  5. Makeup & Beauty
  6. Cooking Videos
  7. How To Videos
  8. Courses & Tutorials
  9. Electric Car Review
  10. Educational Video

इनके अलावा और भी चैनल ideas हो सकते हैं, आप अपने हिसाब से डिसाइड कर सकते हैं, आप अपना चैनल किस टॉपिक पर बनाना कहते हैं।

Important Point :

यहाँ आपके लिए मेरी एक छोटी सी best सलाह यह है, कि आप ऐसा टॉपिक चुने जो आपकी पसंद का हो और साथ साथ जिसकी आपको नॉलेज भी हो। इसका रिजल्ट ये होगा कि आप ज्यादा और अच्छा कंटेंट बना सकेंगे। ध्यान रहे कि आपको अच्छी quality content और कम समय वाली videos बनानी हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है, कि आपके youtube channel पर आपको content videos पूरी consistency के साथ upload करनी हैं। कंटेंट रेगुलर अपडेट करने का फायदा ये होगा, कि आपका चैनल जल्दी ग्रो करेगा, और यूट्यूब से कमाई जल्द शुरू होने के चांस बढ़ जायेंगे।

अवश्य पढ़े :

Online Paise Kaise Kamaye Bina Investment Ke

चैनल का टॉपिक डिसाइड करने के बाद, अब बारी आती है Youtube के लिए कंटेंट, यानी Youtube के लिए वीडियो तैयार करने की।

YouTube Video बनाने के लिए क्या चाहिए ?

YouTube Video बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी–

  • Camera या फ़ोन कैमरा  : Video बनाने के लिए आपके पास एक Camera होना बहुत जरूरी है। अगर आप कैमरा नहीं ले सकते हैं, तो आपके पास अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है। जिसकी मदद से आप Video Shoot कर सकते हैं
  • Mic : Video में आवाज क्लियर और साफ आये इसलिए आपके पास एक Mic का होना भी आवश्यक है।
  • Light : Video बनाने के लिए Light की जरूरत पड़ती है, अगर आपका Video में Light अच्छी नहीं होगी तो Viewer आपकी Video को बीच में ही छोड़कर चले जायेंगे। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है, कि आपको महंगी लाइट ही खरीदनी हैं। Day Light videos बनाने के लिए बहुत अच्छा option है।
  • Mobile या Laptop : Video Edit करने के लिए आपके पास Mobile या Laptop होना जरूरी है।
  • Video Edit Software : Video Editing Software की मदद से आप शूट वीडियो को एडिट करके और बेहतर बना सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार Free या Paid Video Editing Software का इस्तेमाल कर सकते हैं। Editing सीखना आसान है।
  • Internet Connection : इंटरनेट कनेक्शन जो की बहुत जरूरी है। इंटरनेट कनेक्शन के बिना आप काम नहीं कर पायेंगे।
  • जरूरी नहीं है, कि शुरुआत में आपके पास सब चीजें बहुत महंगी होनी चाहिए। सबसे ज्यादा जरूरी यर है कि आपके पास शुरूआत के किये सामान होना चाहिए।

Important Points

  • हो सकता है, शुरुआत में आप अच्छी Quality के Videos ना बना पाए, लेकिन लगातार डेली काम करते रहने से आपकी वीडियो क्वालिटी इम्प्रूव होती जाएगी। बस आपको सीखते रहना है, और काम करते रहना है।
  • क्योकि अभ्यास करने से आप का काम इम्प्रूव होता जायेगा। इसलिए हमेशा अपनी आने वाली वीडियो को पिछली वीडियो से बेहतर बनाने की कोशिश करें।
  • समय के साथ अपने वीडियो की Presentation Skills को Improve करते जाएं।
  • अपने Subscribers को अधिक से अधिक Engaged करने के लिए video अपलोड का टाइम फिक्स रखें।
  • अपने YouTube के वीडियो में Title, Tags, Descriptions आदि को अच्छी तरह से शामिल करें।

YouTube से पैसे कमाने के लिए Term & Condition क्या हैं ?

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए, आपको यूट्यूब के नियमों और शर्तों को समझना जरूरी है। यहाँ आपको कुछ मुख्य टर्म्स और कंडीशन्स बताए जा रहे हैं:

  1. मॉनेटाइजेशन : अपने चैनल को मॉनेटाइज करने के लिए, आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program) में शामिल होना पड़ेगा। इसके लिए आपको नियमों का पालन करना होगा।
  2. नियमित अपडेट : आपको नियमों और शर्तों में संशोधनों की सूचना के लिए समय-समय पर नजर रखनी चाहिए। यह आपके चैनल के लिए महत्वपूर्ण है।
  3. कॉपीराइट स्ट्राइक : अपने वीडियो में किसी भी कॉपीराइट सामग्री का उपयोग न करें, जैसे कि गाने, फिल्में, या अन्य व्यक्तिगत सामग्री, बिना अनुमति के।
  4. कंटेंट क्वालिटी : आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और वे यूट्यूब के नियम अनुसार होनी चाहिए।
  5. कमाई का क्राइटेरिया : आपकी कमाई वीडियो पर लगे विज्ञापनों, स्पॉन्सरशिप्स, और दोनों से होगी। इसके लिए आपको यूट्यूब और उसके विज्ञापन कार्यक्रमों का पालन करना होगा।
  6. विज्ञापनों की नीतियां: यूट्यूब की विज्ञापनों की नीतियों का पालन करें, जैसे कि उम्र सीमा, अश्लीलता, या धार्मिक विवाद।

ये कुछ मुख्य टर्म्स और कंडीशन्स हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए जब आप यूट्यूब से पैसा कमाने की सोच रहे हैं।

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए, आपको निम्नलिखित मानकों को पूरा करना होगा :

  1. सब्सक्राइबर्स : यूट्यूब के मॉनेटाइजेशन के लिए, आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  2. वॉचटाइम : आपके चैनल पर कम से कम 4000 घंटे का वॉचटाइम होना चाहिए, अंतिम 12 महीनों में।
  3. आपको YouTube की Content Policy और Copyright Policy को भी Follow करना पड़ेगा।

इन मानकों को पूरा करने के बाद, आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program) में शामिल हो सकते हैं, और अपने वीडियो पर विज्ञापनों से पैसा कमा सकते हैं।

 YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल आगे पढ़ते रहें !

Subscribers कैसे बढ़ाएं

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए, निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. Quality Content : सबसे पहले, आपके चैनल पर क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए। लोग उसे देखकर ही सब्सक्राइब करेंगे।
  2. नियमित अपडेट : अपने चैनल पर नियमित रूप से नए वीडियो अपलोड करें। इससे लोगों का ध्यान आपके चैनल पर बना रहेगा।
  3. अच्छा टाइटल और थंबनेल : आपके वीडियो के टाइटल और थंबनेल को आकर्षक बनाएं, ताकि लोग उन्हें देखने के लिए आकर्षित हों।
  4. सोशल मीडिया शेयरिंग : अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि ज्यादा लोग उन्हें देख सकें, और आपके चैनल को सब्सक्राइब करें।
  5. Connectivity : अपने व्यूअर के साथ संपर्क में रहें। उनके कमैंट्स का उत्तर दें और उनसे बातचीत में रहें।
  6. कॉल टू एक्शन : आपके वीडियो में सब्सक्राइब करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए वीडियो के अंत में कॉल टू एक्शन (Call to Action) जोड़ें।

इन स्टेप्स को फॉलो करके, आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या को बढ़ा सकते हैं।

YouTube Channel पर कम समय में ज्यादा से ज्यादा Subscribers लाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है। बस इसके लिए आपको अपनी Targeted Audience के लिए Useful और Knowledgeable Videos बनाने की आवश्यकता है।

ताकि दर्शक आपके वीडियो को देखें और खुद ही आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करें।

अब आपका चैनल Youtube Se Paise Kaise Kamaye  के अलग अलग तरीको से पैसे कमाने के लिए तैयार है। तो आइये जाने वो बेहतरीन तरीके जिनकी मदद से Youtube से कमाई की जाती है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( 7+ तरीके) ( कमाई लाखों में )

एक चैनल जब ग्रो कर जाता है, ग्रो करने का मतलब है कि आप अपना subscriber स्कोर और watchtime पूरा कर  चुके हैं। यूट्यूब की कंटेंट पालिसी और कॉपीराइट पालिसी को भी फॉलो कर रहे हैं। तो अब आप तैयार हैं, यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program) से पैसे कमाने के लिए। उसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।

 

मोनेटाइजेशन के अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल से पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं, अगर आपके Video पर अच्छे Views आते हैं तो। इस article में आज ऐसे कई बेहतरीन तरीके YouTube Se Paise Kaise Kamaye बताएंगे। जिनका उपयोग करके आप यूट्यूब से आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

#1 —YouTube Video Monitize करके पैसे कमाए

जब आप YouTube Partner Program में शामिल हो जाते हैं और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो उसके पश्चात आप अपने YouTube Video से कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

अपने यूट्यूब वीडियो से होने वाली कमाई को प्राप्त करने के लिए आपके पास Google AdSense का Account भी होना चाहिए। गूगल ऐडसेंस अकाउंट Set Up करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

अगर आप 18 वर्ष से कम है, तो आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए अपने माता पिता के दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं।

 YouTube Video से कमाई 

ये हम पहले भी डिस्कस कर चुके हैं, कि YouTube से कमाई करने का सबसे बड़ा सोर्स YouTube Partner Program में शामिल होकर है, और अपने YouTube Videos पर विज्ञापन चलाना है। इन विज्ञापनों से ही Youtube Videos से पैसे कमाए जाते हैं।

कई Professional Youtubers इस तरीके से काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। हालांकि विज्ञापन के माध्यम से कमाई करने के लिए आपके चैनल पर पिछले 12 महीने में 1000 Subscribers और कम से कम 4000 Watch Hours पूरा होना चाहिए।

ये भी है कि, जो व्यूअर YouTube पर Premium Subscription लेता है। वह तो विज्ञापन नहीं देखेगा, तो फिर आपको उनके द्वारा देखे गए वीडियो पर कमाई कैसे होगी?

तो आपको बता दें कि YouTube अपने प्रीमियम सदस्यों से जो भी कमाई करता है, उसमें से आपको भी Commission प्राप्त करने की अनुमति देता है।

#2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing Technique का उपयोग करके आप YouTube पर बड़ी आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आप अपने चैनल पर अमेजॉन पर Listed प्रोडक्ट का वीडियो डालना शुरू कर सकते हैं,और Amazon Influencer बनकर Affiliate Marketing  करते हुए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

कहने का मतलब यह है, कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी प्रोडक्ट से संबंधित वीडियो बना कर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।

आपने अक्सर कई बार वीडियो में YouTuber को कहते हुए सुना होगा कि आप description में दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं, या फिर Product को खरीदने के लिए description में दिये गये Link पर क्लिक करें।

यूटूबर ये इसलिए बोलता है, क्योंकि वह Product को Promote करके Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमा रहा हैं। Affiliate Marketing में आपको अपने टॉपिक से संबंधित किसी एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना होता है।

जब कोई भी व्यूअर आपके अफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा, तब उस प्रोडक्ट को बेचने के कमीशन से आपकी कमाई होगी। आज के समय में बहुत से यूट्यूबर ऐसे हैं, जो एफिलिएटिंग मार्केटिंग में बहुत ज्यादा पैसे कमाते हैं, और आप भी कमा सकते हैं।

#3. अपनी Services sell करके पैसे कमाए

अब आप वीडियोस बनाना सीख गए हैं। Video editing भी आप करने लगे हैं। अपने चैनल के लिए काम करते करते ये सब आप सीख चुके होंगे ये मेरा विश्वास है।

YouTube से पैसे कमाने का तीसरा सबसे अच्छा तरीका है, कि आप YouTube पर दूसरे लोगों को अपनी Services देना शुरू कर सकते हैं।

आप अपनी Skill services को sell कर पैसे कमा सकते हैं, जैसे Video Editing skill, Video Making

अगर आप रचनात्मक तरीके से वीडियो एडिटिंग कर लेते हैं, और इस skill में काफी निपुण है, तो Fiverr और Upwork जैसे फ्रीलांस वेबसाइट पर आप प्रति घंटे का हजारों में बड़े आराम से कमा सकते हैं।

आप चाहे तो किसी कंपनी अथवा व्यवसाय को घर बैठे वीडियो एडिटिंग की सर्विस प्रदान करके भी ऐसा कर सकते हैं।

#4. Brands Sponsorship से पैसे कमाए

 Youtube पर पैसे कैसे कमाए का एक और बेहतरीन तरीका है। ब्रांड स्पॉन्सरशिप 

ब्रांड स्पॉन्सरशिप मतलब, जब कोई कंपनी या ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रमोशन किसी व्यक्ति कराता है। ब्रांड स्पॉन्सरशिप का मुख्य उद्देश्य ब्रांड की पहचान और प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाना होता है।

ब्रांड को लोकप्रिय बनाने अथवा प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए कम्पनियां काफी अच्छी रकम का भुगतान करने हेतु तैयार रहती हैं।

चूंकि अगर आपके चैनल पर Organic Visitors आ रहे हैं, तो कम्पनी अपने और ब्रांड अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपको कांटेक्ट करेगी।

बहुत सारे Brands यूट्यूब पर Sponsored Video के लिए भुगतान इसलिए भी करते हैं, क्योंकि यह उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए YouTube पर चलाए जाने वाले विज्ञापन की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी तरीका है।

Brand Sponsorship के माध्यम से YouTube पर पैसा कमाते वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें!

  • अपने व्यूअर के साथ वीडियो में Paid Or Sponsored Video को declair अवश्य करें।
  •  स्पॉन्सरशिप का खुलासा ना करना, यूट्यूब की नीतियों के खिलाफ है।
  •  उन्हीं उत्पादों को वीडियो में प्रमोट करें, जो आपके व्यूअर के हित में हो।
  • हमेशा अपने Niche से संबंधित तथा लोकप्रिय और प्रतिष्ठित Brands के उत्पादों को ही Sponsor करें।

#5 — Channel Promotion से पैसे कमायें

YouTube पर छोटे यूट्यूब चैनल और नए यूट्यूब चैनल अपने चैनल को फ़ास्ट ग्रो करने के लिए बड़े यूट्यूब चैनल के द्वारा अपने चैंनलों को प्रमोट कराते हैं । चैनल प्रमोशन के लिए बड़े यूट्यूब चैनल को पैसा देना होता है।

क्योंकि जब कोई बड़ा YouTuber किसी छोटे YouTuber को प्रमोट करता है, तो उसका ऑडियंस छोटे YouTuber के पास भी जाता है, जिससे छोटा चैनल भी बहुत जल्दी से ग्रो करता है। आप यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, बस उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ाने की जरूरत होती है।

#6 — YouTube से Digital Product बेचकर पैसा कैसे कमाए ?

Youtube Channel से जिस तरह आप Google Adsence और Affiliate Marketing से पैसा कमाते है, उसी तरह आप Digitl Product Sell करके भी अच्छा रेवेन्यू बना सकते हैं।

यूट्यूब के साथ बहुत सिंपल सा फंडा है, कि आपको अपने ऑडियंस के साथ हमेशा लॉयल रहना है। यदि आपके सब्सक्राइबर को आपके ऊपर विश्वास है, कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी हमेशा सही होती है। ये विश्वास सब्सक्राइबर में तभी आएगा जब आप अपने काम के प्रति लॉयल होंगे।

अपने चैनल की popularti और loyalti के बेस पर आप Digital Product जैसे Ebook, courses,  Online Tutorial, Template, Websites आदि sell करते हुए, रेवेन्यू बना सकते हैं।

#7 — YouTube Membership बेचकर YouTube से पैसे कैसे कमायें ?

YouTube Membership एक और ऐसा method है, जिसकी मदद से आप YouTube से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Membership में आपको अपनी Regular Audience के अलावा अलग एक Audience Group बनाना होगा, जिसमें इस ग्रुप ऑडियंस के साथ आपको One to One बात करनी होगी और इनको लगातार  प्रिमियम और Exclusive कंटेंट को देना होगा, जो आपके YouTube Membership को खरीदते हैं।

आज कल बड़े-बड़े YouTuber Membership की मदद से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं,और आप भी इसकी मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion :

दोस्तों, आशा करती हूँ आपको मेरा ये आर्टिकल Youtube Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आया होगा। आशा करती हूँ आपको Youtube से पैसे कमाने के तरीकों से सम्बंधित कुछ जानकारी जरूर मिली होगी। मैं इसी post में आगे ऐसे बहुत सारे आसान तरीको के बारे में update करती रहूँगी, जिससे आप आसानी से online पैसे कमा सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल Youtube Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा, comment लिखकर जरूर बताएं ताकि मुझे भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment