FaceBook Se Paise kaise Kamaye

FaceBook Se Paise kaise Kamaye? जाने 5 बहतरीन तरीके (10K-1L/महीना कमाए)

फेसबुक एक  सोशल मीडिया, सामाजिक नेटवर्किंग साइट है जो इंटरनेट पर है। इसका उपयोग लोग अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों के साथ जुड़ने के लिए करते हैं। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपनी तस्वीरें, वीडियो, स्थितियाँ, और संदेश साझा करते हैं। फेसबुक आमतौर पर लोगों को अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने का माध्यम प्रदान करता है, फेसबुक लगातार दिनों दिन लोगो के बीच बहुत पॉपुलर हो रहा है, फेसबुक आज के समय में हर उम्र के लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। पूरी दुनिया में Facebook के 2.5 बिलियन से भी अधिक Users हर महीने फेसबुक सोशल प्लेटफार्म पर Active रहते हैं। केवल भारत में ही Facebook के Active यूजर्स की सख्या 24.1 करोड़ के करीब हो गई है।

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि FaceBook Se Paise kaise Kamaye जा सकते हैं।

वह भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए, आप भी Facebook का ईस्तेमाल फोटो को लाइक करने और वीडियो देखने के लिए करते होगे, परन्तु बहुत लोग ऐसे भी हैं, जो फेसबुक के इस्तेमाल से महीने का लाखों रुपया कमा रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम FaceBook Se Paise kaise Kamaye विस्तार से जानेगे, तो दोस्तों इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े और बताये गए तरीकों को इस्तमाल करके FaceBook Se Ghar Baithe Paise Kamaye अगर आप पूरी महनत और लगन के साथ काम करेंगे तो जजल्दी ही महीने का 10K से 1 Lakh तक कमा सकते हैं।

जैसा की हम सभी जानते है कि Facebook सबके लिए free है। Facebook पर आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं, Facebook पर आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है, बस आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा होनी चहिये।

4 फरवरी 2004 को फेसबुक Launch की गई थी और फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg हैं।

तो चलिए ज्यादा समय वेस्ट न करते हुए सीधा चलते हैं, अपने आर्टिकल पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं, किन फेसबुक से पैसे कैसे कमायें ? जाने 5 बेहतरीन ऐसे तरीके जिनकी मदद से घर बैठे कमाए  (10K-1L/महीना कमाए)

Facebook क्या है ?

फेसबुक एक सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म है।  जहाँ लोग एक दूसरे से इंटरनेट क जरिये आपस में कनेक्टेड रहते हैं।

फेसबुक से आप दुनिया किसी भी व्यक्ति से कनेक्ट हो सकते हैं। इस पर आप अपने फोटो के अलावा ऑडियो, वीडियो एवं टेक्स्ट चैट का भी आनन्द ले सकते हैं। जैसे जैसे फेसबुक हजारो लाखो लोगो तक पहुंचने का जरिया बना  वैसे वैसे ही फेसबुक से पैसे कमाने के नए नए तरिके सामने आने लगे।

Facebook हमें कभी भी पैसे नहीं देता है, लेकिन हम फेसबुक का इस्तमाल करके पैसे जरूर कमा सकते हैं।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Facebook से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी बातें।

#1 – Smart Phone 

Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले और सबसे जरुरी चीज है एक स्मार्टफोन। एक स्मार्टफोन का होना आपके पास बहुत जरुरी है, क्योकि फेसबुक से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सफर फोन से ही शरू होगा।

इसके अतिरिक्त यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर और कैमरा भी है तो, बहुत ही अच्छी बात है, क्योकि फेसबुक पर आप जो कंटेंट अपलोड करेंगे उसमें इन चीजों का उपयोग करके और भी बहतरीन कंटेंट बनाया जा सकता है। परन्तु दोस्तों, ये बाद की बात है, अभी तो हमें बस शुरुआत करनी है, और उन्ही चीजों से जो हमारे पास अभी उपलब्ध है।

#2 – Internet Connection 

Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Internet Connection का होना बहुत जरुरी है। सही इंटरनेट होने से आप मन लगा क्र काम क्र सकते है, और जब आप अपना कंटेंट जैसे की फेसबुक वीडियोस या फोटोज़ अपलोड करेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी और आपका काम भी फास्ट होगा।

#3 – Niche 

फेसबुक पर काम करने के लिए पहले आपको अपना मन पसंद टॉपिक चुनना होगा उसे Niche कहा जाता है, जिस पर आप Videos, Photos और Text तैयार कर सकें और फेसबुक के माध्यम से लोगो के साथ साझा कर सकें।

आपको ऐसी Videos, Photos और Text तैयार करने है जो लोगों को पसंद आये और लोग उन्हें पसंद करें। Niche का सही चुनाव ही आपको फेसबुक से पैसे कमाने में मदद करेगा।

Niche का मतलब है की ऐसा Trending Topic जो आपकी पसंद का हो और जिस टॉपिक पर आप अपना तैयार किया हुआ कंटेंट पब्लिक के साथ साझा कर सकें।

कुछ Trending Topics आप के साथ साझा कर रही हूँ, जिनमें से आप किसी अपने मन पसंद टॉपिक को चुन सकते हैं।

  • Food
  • Travel
  • Sports
  • Entertainment
  • Experimental
  • Vlog Video
  • Comedy
  • Health 
  • Education 
  • Parenting 

अभी तक आप कुछ आवश्यक जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, अब मैन टॉपिक पर आते हैं कि Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

तो चलिए स्टार्ट करते है Step By Step

Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों, Facebook से कोई भी बिना पैसे निवेश किये पैसे कमा सकता है, जैसे शहर में रहने वाला, गाँव में रहने वाला, कम पढ़ा लिखा, नौकरी करने वाला, या फिर चाहे आप एक स्टूडेंट हो या फिर एक गृहणी, यदि कुछ समय निकाल कर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जरूर सीखें।

फेसबुक से पैसा कमाने के कुछ ऐसे तरीके, जिन से आप कुछ समय की महनत से निश्चित ही पैसा कमाना शरू कर  देंगे, बस निरंतर सीखते रहिये और मन लगाकर काम करते रहिये, सफलता निश्चित ही जल्द मिलेगी।

  • फेसबुक पेज से पैसे कमाए
  • फेसबुक ग्रुप बनाकर हर दिन $100 से $500 पैसा कमायें
  • विडियो कंटेंट के ज़रिये Facebook से पैसा कमायें
  • Reels, Videos बनाकर फेसबुक से पैसा कमायें
  • रेफरल प्रोग्राम प्रमोट करके Facebook से पैसा कमायें
  • AI का सहारा लेकर FB से पैसा कमायें
  • ट्रेंडिंग Memes डालकर Facebook से पैसा कमायें
  • फ्रीलांसिंग से हर दिन Facebook पर पैसा कमायें
  • विज्ञापन प्रमोट करके फेसबुक द्वारा पैसा कमायें

#1 – फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए

* फेसबुक पेज क्या है

फेसबुक पेज, फेसबुक नामक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर बना एक वेब पेज होता है। यह एक डिजिटल प्रोफाइल है, जिसमें व्यक्ति, अपने व्यापार या अपनी रुचि के अनुसार जानकारी, कंटेंट और उत्पादों को साझा कर सकता हैं। फेसबुक पेज के माध्यम से लोग अपने उत्पादों या सेवाओं की मार्कटिंग कर सकते हैं, और अपने फॉलोअर्स के साथ कनेक्शन बना सकते हैं। फेसबुक पेज के माध्यम से व्यापारों को अपने लक्ष्य और उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है।

* फेसबुक पेज कैसे बनाये —

  1. लॉग इन : सबसे पहले, फेसबुक पर लॉग इन करें। अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है, तो पहले एक फेसबुक अकाउंट बनाएं।
  2. पेज बनाएं : फेसबुक में Page ऑप्शन का चयन करें।
  3. पेज के Niche का चयन करें : अब, आपको अपने पेज के लिए एक Niche चुननी होगी, जैसे कि हेल्थ, कला और साहित्य, सामाजिक कार्य आदि।
  4. जानकारी भरें : अब, आपको अपने पेज के लिए जानकारी भरनी होगी जैसे पेज का नाम, डिटेल्स , प्रोफ़ाइल पिक्चर आदि।
  5. पेज को लोगों के साथ साझा करें: जब आपका पेज तैयार हो जाए, तो आप अपने दोस्तों और संबंधित लोगों के साथ इसे साझा कर सकते हैं ताकि उन्हें आपके पेज का पता लग सके और वे उसे लाइक कर सकें।

इसके बाद, आप अपने पेज पर कंटेंट अपलोड करना शुरू करें, जिससे आपका पेज ग्रो करना शुरू हो जायेगा, पेज पर कंटेंट अपलोड रेगुलर करते रहें, रेगुलर कंटेंट अपलोड आपको अपने फॉलोअर्स के साथ कनेक्शन बनाने में मदद करेगा।

इतना कुछ कर लेने के बाद फिर आपको Facebook Page का Monetization Enable करना होगा ताकि आपके Facebook Video पर in-stream ads आती रहे और आपकी Revenue Generate होता रहे, ताकि आपकी कमाई शुरू हो सके और आप fb से पैसे कमा सकें।
Facebook Page Monetization Enable कब होता है 
  • आपके Facebook Page पर 10000 Followers होनी चाहिए।
  • आपके Facebook Page पर 30000 घंटा का Watch Time complete होना चाहिए।
  • Facebook Page पर आपका 1 View तब Count होगा जब कोई Viewer 1 मिनट तक आपकी Video को देखता है।

ये  कुछ Conditions है, जो Facebook Page की Monitization को Enable करने में मदद करता है।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के और तरीके :

  • Facebook पेज में Paid Posts को Publish करके पैसा कमाया जाता है।
  • अपने पेज को Rent पर देकर पैसा कमाया जाता है।
  • अपने फेसबुक पेज को बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं।
  • यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं, तो अपने Products को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
  • अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने में आने वाली बाधाएं :

  • ज़्यादा लाइक्स प्राप्त करने के लिए बहुत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
  • अपने पेज पर Quality कंटेंट को रेगुलर पोस्ट करना पड़ेता है।
  • Facebook की Guidelines का पालन ना करने पर पेज डिलीट हो सकता है।
  • Regular कंटेंट पोस्ट ना करने पर आपके पेज की रीच डेड हो सकती है।

फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक ग्रुप एक ऑनलाइन सोशल प्लेटफार्म है, जहाँ लोग एक साथ अपने विचार और अनुभव एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा होती है, और लोगों को साथ मिलकर समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद मिलती है। यहाँ पर लोग अपनी राय देते हैं, और एक-दूसरे से सीखते हैं। फेसबुक ग्रुप के भीतर लोग photos, videos और link शेयर करते हैं। इसके माध्यम से ग्रुप मेंबर्स एक दूसरे के साथ कनेक्शन बनाते हैं, और अपने विचारों को बांटते हैं। फेसबुक ग्रुप एक सहायक प्लेटफार्म है जो लोगों को एक साथ लाता है, और सामूहिक रूप से ज्ञान और अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान करता है।

इस तरह आप भी अपनी मन पसंद Niche के अकॉर्डिंग फेसबुक ग्रुप बनाये और अच्छा – अच्छा कंटेंट अपलोड करें और  ग्रुप को ग्रो करें। ये घर बैठे बिना पैसा इन्वेस्ट करे पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा विकल्प है, जो आप अपना समय इन्वेस्ट करके तैयार करेंगे।

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके;

  • फेसबुक ग्रुप में Paid Posts पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं।
  • अपने ग्रुप को रेंट पर देकर पैसा कमा सकते हैं।
  • अपने Blog या YouTube चैनल पर ट्रैफिक प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं।
  • अपनी Premium Service अथवा Consultancy देकर पैसा कमा सकते हैं।
  • यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसकी Leads को Generate करके पैसा कमा सकते हैं।
  • यदि Quality Content पोस्ट करते हैं, तो Premium Group बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप से कमाई करने के लाभ

  • आपकी Organic Reach को बढ़ाता है।
  • अपने हिसाब से ग्रुप को Public या Private कर सकते हैं।
  • एक जैसे Interests वाले लोग आपस में जुड़ सकते हैं।
  • Group Members की संख्या बढ़ जाने के बाद पैसों के साथ साथ अपना नाम बना सकते हैं
  • अपने कार्य के बारे में Honest Feedbacks प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप को ग्रो करने में आने वाली बाधाएं

  • यदि कोई एक व्यक्ति भी Facebook की गाइडलाइन्स के खिलाफ पोस्ट करता है, तो पूरा ग्रुप डिलीट होने का खतरा बना रहता है।
  • Members को बढ़ाने में आपको अच्छी खासी मेहनत करनी होती है।
  • ग्रुप को अच्छे से मैनेज करने के लिए आपको Moderators की जरूरत पड़ती है।

#3 – Facebook video content बनाकर फेसबुक से पैसा कमाए

fb watch और Reels का का ट्रेंड काफी पॉपुलर है आज कल, तो क्यों न इसका फायदा उठाया जाये और घर से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, सीखा जाये।

Facebook पर short videos और Facebook Reels बनाकर आप भी पैसा कमा सकते है।

videos बनाना  बिलकुल भी मुश्किल काम नहीं है। बस आपको थोड़ा धर्य और महनत के साथ वीडियोस बनाना सीखना होगा।

fb watch videos बनाने का तरीका

  1. अपने मोबाईल में से पहले एक बढ़िया सा वीडियो बनाएं।
  2. अब एक Editor जैसे kinemaster या आपको जो भी पसंद हो, की मदद से Video को Edit करें music add  करके attractive बनाएं।
  3. वीडियो को अब Facebook Reels में अपलोड करें।
  4. इस प्रकार से अन्य वीडियोज़ को बनाएं और अपलोड करें।

फेसबुक शार्ट विडियो से पैसा कमाने के अलग -अलग तरीके

  • अपने Page को Monetize करके पैसा कमा सकते हैं।
  • पेज पर Sponsored Content पोस्ट करके पैसा कमा सकते हैं।
  • अपने Products के बारे में लोगों को बताकर और उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
  • Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हैं।
  • Influencer Marketing करके पैसा कमा सकते हैं।

fb watch बनाकर पैसा कमाने करने के लाभ

  • आपकी वीडियो जल्दी वायरल होने के चांस रहते हैं।
  • अपने टैलेंट को दिखाकर नाम कमा सकते हैं।
  • Facebook के एप में ही आपको वीडियो को Edit करने का फीचर मिल जाता है।

fb short video से पैसे कमाने में आने वाली बाधाएं

  • Monetization के लिए आपके कम से कम 10,000 Followers होने चाहिए।
  • एक अच्छी वीडियो बनाने के लिए आपको Video Editing की जरूरत पड़ती है।
  • जल्दी Followers प्राप्त करने के लिए आपको यूनिक कंटेंट पोस्ट करना पड़ता है।

#4 – Ad Manager बनके पैसे कमाएं

आज के समय में आपके पास ऑनलाइन काम करने की Skills का होना बहुत जरूरी है। ऑनलाइन काम करने की स्किल से आप कहीं से भी ( घर, बाहर, देश, विदेश, गावं, शहर ) पैसा कमा सकते है।

और सबसे बहतरीन बात ये है की इन स्किल्स को घर बैठे ही सीखा भी जा सकता है, फ्री में YouTube से।

इन्ही स्किल्स में से एक स्किल है, Facebook Ads Manager 

Facebook Ads Manager की स्किल को आप करियर ऑप्शन की तरह भी ले सकते है। इस स्किल में महारत हासिल करके आप बड़ी आसानी से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

यदि आप Facebook Ads Manager स्किल में मास्टरी हासिल कर लेते है, तो आप घर से ही देश और विदेश के clients बना सकते है और उनके लिए काम कर सकते हैं।

एक बार शरुआत कीजिये, काम करते करते मास्टर अपने आप बन जाएंगे Facebook Ads के और जैसे जैसे clients बढ़ेंगे कमाई अपने आप बढ़ती चली जाएगी।

यहां आपकी कमाई डॉलर्स में भी हो सकती है।

एक बार जरूर ट्राई करें।

skill Career Option इसलिए है, क्योंकि बहुत सारी Companies अपने Product का Market बढ़ाने के लिए Facebook Ads Manager की Recruitment करती हैं। ऐसे मे यदि आपके पास यह Skill होगी तो आप भी  Company से जुड़कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

#5  – Facebook Market Place से पैसे कमाए

जिस तरह ऑनलाइन, अलग अलग प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं। उसी तरह Facebook पर भी सामान बेचने का बहुत अच्छा विकल्प मौजूद है, और लोग fb market place पर सामान बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

यदि आपके पास भी कोई product है जिसकी बिक्री आप करना चाहें, तो fb market place को जरूर ट्राई करें।

किसी और के products को भी आप यहाँ लॉन्च करवा सकते है, products को यहाँ प्रमोट भी किया जाता है।

दोस्तों, आशा करती हूँ, आपको FaceBook Se Paise kaise Kamaye article से जरूर लाभ पहुंचेगा।

आज आपके साथ फेसबुक से पैसे कमाने के अलग अलग तरीके शेयर किये हैं। आशा करती हुँ, आप जल्द ही एक्शन लेंगे और अपनी इनकम को घर से बढ़ाने में सफल होंगे। एक्शन जरूर लें, एक्शन लेने से मतलब है, कि वो पहला स्टेप जल्दी लें, जो आपको आपकी मंजिल तक पहुचायेगा।

अवश्य पढ़े :

How to Get Success By Action Mindset 

Mindset of a Successful Person

धन्यवाद 

Leave a Comment